फेसबुक पर सक्रिय हैं 13 साल से कम उम्र के 73 प्रतिशत बच्चे
नयी दिल्ली, 7 मई (एजेंसी)
छोटे बच्चों के सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ऩे पर रोक के बावजूद महानगरों में 13 साल से छोटे बच्चों के बीच फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल धड़ल्ले से बढ़ता जा रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 8 से 13 वर्ष के 73 प्रतिशत बच्चों की पहुंच फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट तक बनी है, यह अभिभावकों के साथ साथ सरकार के लिये भी सचेत होने का समय है। एसोचैम सर्वे के अनुसार, यह परेशानी का सबब बन सकता है। इसमें एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने अथवा ऑनलाइन यौन उत्पीडऩ जैसे दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ‘एसोचैम के किशोर फेसबुकÓ विषय पर किये गये ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है, करीब 73 प्रतिशत बच्चे फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े हैं। ये आंकड़े निराशाजनक और चौंकाने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर माता-पिता बच्चों को फेसबुक तथा अन्य ऐसी साइटों से जुडऩे में मदद करते हैं।
ऐसा भी देखने में आया है कि बच्चों के इन साइट का आदि हो जाने के बाद माता-पिता को इस मामले में मदद करने पर पछतावा भी हुआ है। अभिभावक यह भी मानते हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट बच्चों के लिये स्कूल से जुड़ी गतिविधियों की तरह ही है।
बड़े शहरों में समस्या गंभीर
एसोचैम के सामाजिक विकास न्यास (एएसडीएफ) ने 8 से 13 वर्ष के बच्चों के 4,200 माता-पिता के बीच यह सर्वे किया है। सर्वेक्षण दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, देहरादून जैसे महानगरों और बड़े शहरों में किया गया। बच्चों के माता-पिता यह मानते हैं कि फेसबुक और सोशल साइट का इस्तेमाल करने के वास्ते न्यूनतम आयु तय होनी चाहिये।